विधुत बोर्ड पैशनर्ज फोरम ईकाई फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जताई नाराजगी
विधुत बोर्ड पैशनर्ज फोरम ईकाई फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जताई नाराजगी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें विधुत बोर्ड पैशनर्ज फोरम ईकाई फतेहपुर की मासिक बैठक रविवार को फतेहपुर के एक निजी रिजोर्ट में ईकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें करीब दर्जनों पैशनर्ज ने हिस्सा लिया ।
बैठक उपरांत करीब डेढ बजे मीडिया से रूबरू होते हुए इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर के कहा कि बोर्ड प्रबंधन द्वारा पैशनर्ज की जायज मांगों को हल नही किया जा रहा है ।।
जिस कारण पैशनर्ज में बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ रोष पनप रहा है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े खेद का विषय है कि सरकार ने जहां अपने सभी सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस देते हुए राहत दी है लेकिन विधुत बोर्ड प्रबंधन इसे अभी तक लागू नही कर पाया है । साथ ही उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से अपील भी की है कि बिभाग में चल रहे रिक्त पदों को जल्द भरा जाए ताकि कर्मचारियों की कम संख्या होने कारण मानसिक परेशानी से गुजर रहे कर्मचारियों को राहत मिल पाए ।
कहा आज चार -चार कर्मचारियों के काम का जिम्मा एक -एक कर्मचारी संभाल रहा है ।
इस मौके पर कुलजीबन डोगरा, किशोरी लाल ,तिलक राज ,रुमेल सिंह,रघुबीर सिंह,ओंकार सिंह ,विश्वजीत सिंह ,सुरेश चन्द ,देसराज ,सुभाष चंद ,दलजीत सिंह सहित अन्य पैशनर्ज उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं