इतिहास के पेपर में युद्ध का वर्णन पढ़ हंसी से हुए लोट-पोट
इतिहास के पेपर में युद्ध का वर्णन पढ़ हंसी से हुए लोट-पोट
लड़के ने आंसरशीट में सवाल लिखा है- झेलम के युद्ध का 300 शब्दों में वर्णन कीजिए. फिर जब ये वर्णन शुरू होता है, तो आप इसे पढ़कर हंसते रह जाएंगे. उत्तर में छात्र ने सिकंदर का घोड़ा दौड़ाते हुए लिखा है -तबड़क, तबड़क, तबड़क. इतना ही नहीं आगे उसने ये भी बताया है कि पोरस ने भी तीर चलाए. इसे पहले उसने 'धांय-धांय' और फिर सॉरी गलती हो गई लिखकर 'सांय-सांय' लिखा है. आखिरकार उसने उत्तर 'वो सिकंदर ही कहलाता है, हारी बाजी को जीतना जिसे आता है', लिखकर खत्म किया है ।
टीचर ने इस पूरे उत्तर को तसल्ली से पढ़ा और फिर स्टूडेंट को कॉपी में 80 में से 7 नंबर दिए. साथ ही रिमार्क में उन्होंने पहले तो 'फेल' लिखा, लेकिन जब मन नहीं भरा तो इसे काटकर 'फिसड्डी' लिख दिया. इस पोस्ट को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है,
जिसे करीब 1 लाख लोग देख चुके हैं. पोस्ट पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बड़ा होकर नेता बनेगा. दूसरे यूजर ने लिखा- बेइज्ज़ती अल्ट्रा प्रो मैक्स. एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा - इसमें गलत क्या है, सही तो लिखा है आशीष ने.Teacher ke Fisaddi remark ne student ke life mein kiya Kalesh 🙂↔ pic.twitter.com/61jJtNkpA9
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 18, 2024
कोई टिप्पणी नहीं