पठानकोट की चिट्टा तस्कर महिला भदरोआ में 11.63 चिट्टे व 40 हजार रु की नगदी के साथ पुलिस के हत्थे लगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पठानकोट की चिट्टा तस्कर महिला भदरोआ में 11.63 चिट्टे व 40 हजार रु की नगदी के साथ पुलिस के हत्थे लगी

पंजाब के पठानकोट की एक चिट्टा तस्कर महिला हिमाचल के उपमण्डल इंदौरा के भदरोआ में 11.63 चिट्टे व 40 हजार रु की नगदी के साथ पुलिस के हत्थे लगी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है ।



( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

इस बारे में शनिवार सुबह 8 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया उक्त आरोपित महिला परमजीत उर्फ़ गोशा पत्नी कस्तूरी लाल निवासी डोड़बा जिला पठानकोट अपनी बहू के घर भदरोआ आई हुई थी ।

जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने तुरन्त भदरोआ स्थित उक्त घर में दबिश देते हुए उक्त महिला की तलाशी की तो उसके पास 11.63 ग्राम चिट्टा व 40 हजार रु की नगदी बरामद की गई । जिस पर पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर कार्रवाही आगे बढ़ा दी है । बताया उक्त महिला के खिलाफ़ पहले भी पंजाब के पठानकोट में एक ,हिमाचल के नूरपुर में तीन व हिमाचल के ही डमटाल में 3 मामले चिट्टा तस्करी के दर्ज हैं उन्होंने  लोगों से अपील की है कि  अगर आप कहीं पर भी चिट्टा तस्करी की जानकारी रखते हैं तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन सूचित करें ताकि समय रहते ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके ।

बताया पुलिस को सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं