अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 1,500 करोड़ से अधिक की कमाई की - Smachar

Header Ads

Breaking News

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 1,500 करोड़ से अधिक की कमाई की

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 1,500 करोड़ से अधिक की कमाई की

 निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुपर हिट तेलुगु फिल्म 'पुष्पा: द राइज' 2021 में आई थी और इसका सीक्वल 'पुष्पा 2' पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं तथा इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला एवं मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म निर्माता कंपनी 'ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''व्यावसायिक सिनेमा की नई परिभाषा। बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा गया। 'पुष्पा-2 द रूल' ने दुनिया भर में 1508 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म का सम्मान हासिल किया।'

कोई टिप्पणी नहीं