अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत

गाजीपुर (खानपुर) : मेहनाजपुर की तरफ से बाइक सवार दो युवक ग्राम सभा लोलहरा जा रहे थे । इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।



क्षेत्र के ग्राम लौलेहरा निवासी 23 वर्षीय विष्णुकांत तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी मेहनाजपुर बाइक से जा रहा था। इस दौरान बाइक गांव के ही दोस्त 32 वर्षीय गौतम तिवारी चलाने लगे। दोनो साथी बाइक लेकर हरिहरपुर रामगढ़वा पहुंचे। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जबकि साथ में मौजूद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण युवक की इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।  

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज महेंद्र तिवारी ने घायलों को आनन फानन सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने विष्णुकांत तिवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गौतम तिवारी की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के समय बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। चौकी इंचार्ज महेंद्र तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पिता ओमप्रकाश तिवारी माता बिंदु का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक विष्णु कांत तिवारी पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर था।

कोई टिप्पणी नहीं