ग्राम पंचायत जगनोली में 274 महिला आवेदक निकली इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की पात्र
ग्राम पंचायत जगनोली में 274 महिला आवेदक निकली इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की पात्र
सचिव ने दी जानकारी
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें गुरुवार को विकास खँड फतेहपुर की पँचायत जगनोली में आम ग्राम सभा का आयोजन प्रधान सुभाष धीमान की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की आवेदक महिलाओं की पात्रता तय की गई । इस बारे में दोपहर बाद करीब 3 बजे जानकारी देते हुए पँचायत सचिव मिस्टर मनमोहन ने बताया उक्त पँचायत की कुल 289 महिलाओं ने उक्त योजना के लिए आवेदन किया था |जिनमें 274 महिलाएं ऊक्त योजना के लिए पात्र पाई गई । जिनकी सूची तैयार कर जल्द तहसील कल्याण विभाग कार्यलय फतेहपुर भेज दी जाएगी । ज्ञात रहे ऊक्त योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर की पात्र महिलाओं को 1500 रु प्रतिमाह देने का वादा किया हुआ है । जिसके लिए पहले तहसील कल्याण विभाग के कार्यलय में फॉर्म जमा करवायें गए थे । तो वहीं पात्रता तय करने का अधिकार पंचायतों को दिया गया था ।
जिस पर अब पंचायतें आम ग्राम सभा दौरान पात्रता तय कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं