सच खंड नानक धाम में हुजूर महाराज दर्शन दास जी की 71वीं जयंती बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

सच खंड नानक धाम में हुजूर महाराज दर्शन दास जी की 71वीं जयंती बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई

सच खंड नानक धाम में हुजूर महाराज दर्शन दास जी की 71वीं जयंती बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। 




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर )

 हुजूर महाराज दर्शन दास जी का 71वां जन्मदिन पहले दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गुरु महाराज त्रिलोचन दर्शन दास जी ने सत्संग और कीर्तन के माध्यम से भक्तों का मनोरंजन किया और महाराज जी ने कहा कि भगवान के नाम का जाप और सेवा करने से हमें सब कुछ मिलता है। हमें अपने जीवन में किसी पुराण संत या पुराण पुरुख की खोज करनी चाहिए और उससे नाम प्राप्त करना चाहिए। इस कलियुग के समय में गुरु के अलावा हमें पार लगाने का कोई अन्य विकल्प नहीं है। नाम जपने से हमें सभी प्रकार के आध्यात्मिक सुखों के साथ-साथ सांसारिक सुख भी प्राप्त होते हैं। सुबह उठते समय और रात को सोने से पहले भगवान का स्मरण करना चाहिए और भगवान के नाम का जाप करना चाहिए। इस तरह की आदत बनाने से हमारे जीवन जीने का तरीका बदल जाएगा और हम जीवन के हर पल में आनंद और ख़ुशी महसूस करेंगे। इस शुभ अवसर पर कुछ सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस कार्यक्रम में सभी दास धर्म समिति और बाबा जी साहिब उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं