चाइना डोर बेचने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : अनिता बेदी - Smachar

Header Ads

Breaking News

चाइना डोर बेचने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : अनिता बेदी

चाइना डोर बेचने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : अनिता बेदी 




( बटाला : अविनाश शर्मा ) 

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता बेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि सोसायटी के पंजाब अध्यक्ष बीएस साहिल के दिशा-निर्देशों के तहत चाइना डोर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का समर्थन करते हुए हम अपनी टीम में लोगों से अपील करते हैं कि चाइना डोर का हम सभी को बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि इस डोर से विशेषकर पक्षी बहुत घायल होते हैं और पेड़ों से लटक कर मर जाते हैं। यह चाइना डोर एक सिंथेटिक धागे   है जो तोड़ने पर भी बड़ी मुश्किल से टूटता है। कई बार लोग इसकी चपेट में आकर घायल भी हो जाते हैं | जिसके लिए हम सभी को इस डोर का बहिष्कार करना चाहिए। घर के बड़े सदस्यों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे अपने घर और आसपास में कोई चाइना डोर का प्रयोग या कोई दुकानदार बिक्री न कर रहा हो यदि कहने पर डोर बेचने से बाज़ नहीं आता है तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को देनी चाहिए। अनीता बेदी ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इस डोर को बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं