लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की ओर से बच्चों को दिए गए ट्रैक सूट - Smachar

Header Ads

Breaking News

लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की ओर से बच्चों को दिए गए ट्रैक सूट

लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की ओर से बच्चों को दिए गए ट्रैक सूट


बच्चों को ट्रैक सूट वितरण करते हुए लायंस  क्लब सुजानपुर हरमन के सदस्य

सुजानपुर : आज लायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने प्रधान लायन सुभाष अबरोल की अध्यक्षता में लाल ओम प्रकाश सर्वहित्कारी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को ट्रैकसूट डोनेट करने का प्रोजेक्ट किया । इस मौके पर लायन इंजीनियर अजय महाजन डिस्ट्रीक्ट चेयर पर्सन कैंसर अवेयरनेस विशेष रूप से उपस्थित हुए ,इस प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट चेयरमैन आनंद किशोर भाटिया थे । इस मौके पर आनंद किशोर भाटिया ने कहा कि ईश्वर की प्रेरणा से ही आज ये सद कार्य हो पाया है और आगे भी वो इस तरह के सेवा कार्य करने के लिए कृत्त संकल्प हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल मीनू सलगोत्रा ने लायंस क्लब सुजानपुर हरमन का धन्यवाद करते हुए कहा की लायंस क्लब सुजानपुर हरमन स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता करता रहता है । इसके लिए वह लायन क्लब सुजानपुर हरमन का तहे दिल से आभारी हैं। इस मौके पर डिस्ट्रीक्ट चेयर पर्सन कैंसर अवेयरनेस इंजीनियर अजय महाजन ,लायन आर एस जसरोटिया, त्रिलोक महाजन  सुरेश महाजन बॉबी ,लायन डॉक्टर राकेश शर्मा ,  उन्मेष कमल डोगरा , सतीश महाजन , अजय भाटिया आदि उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं