नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से विकास को मिलेगी गति : चन्द्र कुमार
नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से विकास को मिलेगी गति : चन्द्र कुमार
( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )
नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत के हो रहे विरोध को सिरे से खारिज करते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने कहा कि नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से विकास को गति मिलेगी। चन्द्र कुमार शुक्रवार को नगरोटा सूरियां में कार्यकर्ता बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। चन्द्र कुमार ने कहा कि नगरोटा सूरियां पौंग झील के किनारे स्थित होने से पर्यटन की दृष्टि से विकास की ओर बढ़ रहा है। क्योंकि पौंग झील में सर्दियों में सबसे अधिक प्रवासी पक्षी भी इसी क्षेत्र में आते हैं। नगरोटा सूरियां में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने से नगरोटा सूरियां में सीवरेज प्रणाली, स्ट्रीट लाइटें व सड़कों की बेहतर सुविधा होगी। जब यहां साफ सफाई होगी तो पर्यटक भी यहां खिंचे चले आएंगे और इससे युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां को जरोट के साथ जोड़ने के लिए शीघ्र ही गज्ज खड्ड पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस पुल के निर्माण से नगरोटा सूरियां से ज्वाली की दूरी 25 किमी से हटकर 17 किमी रह जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां - लंज सड़क का आधुनिक एफडीआर तकनीक से पुनर्निर्माण शुरू कर दिया है और कंपनी इसे दो साल में पूरा कर देगी। इससे पर्यटकों सहित ग्रामीणों को आने जाने में जो असुविधा हो रही थी वह भी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की नगदी फसलों से आर्थिक समृद्धि के लिए सुखाहार नहर परियोजना को मंजूरी मिल गयी है और शीघ्र ही इसका भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं