कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में हुआ समापन समारोह सात-दिवसीय कैंप का - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में हुआ समापन समारोह सात-दिवसीय कैंप का

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में हुआ समापन समारोह सात-दिवसीय कैंप का

पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज दिनांक 23.12. 2024 को   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  सात-दिवसीय  कैंप का  आज समापन समारोह का आयोजन  किया गया। इस कार्यक्रम मे बतौर  मुख्य अतिथि  के रूप मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा रहे। इस कार्यक्रम  का शुभारंभ माँ सरस्वती के   समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।   तत्पश्चात राष्ट्रीय  सेवा योजना इकाई   के स्वयंसेवीयों ने मुख्य अतिथि को  रोजेट पहनाकर  सम्मानित किया। अतिथि महोदय प्रोफेसर उपेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवियों को सात दिवसीय शिविर के सफलतापूर्वक समापन के लिए बधाई दी तथा  राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवियों के द्वारा शिविर के सात दिनों  में की गई  सभी गतिविधियों की एक डॉक्यूमेंट्री पेश की गई  इसमें महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवियों की अलग-अलग खूबियों को छोटी-छोटी झलकियों के द्वारा पेश किया गया l जिनमें प्रातःकालीन प्रभात फेरी प्रार्थना और योग के साथ दिन की शुरुआत होती थी। छात्रों को विभिन्न कमेटीयों में विभाजित किया गया था जिसमें मेस कमेटी साफ सफाई कमेटी इत्यादि मौजूद थी। सुबह के नाश्ते के पश्चात दोपहर के खाने की तैयारी शुरू कर दी जाती थी व छात्रों का दूसरा गुट साफ सफाई में जुट जाता था। दिन के दूसरे पहर में छात्रों के मानसिक विकास के लिए जरूरी बातें व शिष्टाचार की बातें सिखाई जाती थी। इस तरह से सात दिवसीय कैंप सफलतापूर्वक  अपने अन्तिम चरण तक पहुंचा ।तत्पश्चात स्वयंसेवियों के द्वारा एक  सांस्कृतिक पेशकारी प्रस्तुत की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी  संयोजक  प्रोफेसर विकास कलोत्रा, प्रोफेसर हरजिंदर सिंह, प्रोफेसर ललिता शर्मा व प्रोफेसर शिवानी के नेतृत्व में इस शिविर का सफलतापूर्वक संपन्न  किया गया।  सातदिवसीय कैंप के समापन के लिए प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा ने सभी स्वयंसेवीयों  तथा राष्टीय सेवा योजना इकई  के प्रोग्राम ऑफिसर को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में  माननीय मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया और राष्टीय सेवा योजना इकई के स्वयंसेवीयों द्वारा राष्टीय गान के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं