ऐतिहासिक सिद्ब बाबा शिब्बो थान मंदिर भरमाड में कलश यात्रा व भागवत कथा शुरू हुई - Smachar

Header Ads

Breaking News

ऐतिहासिक सिद्ब बाबा शिब्बो थान मंदिर भरमाड में कलश यात्रा व भागवत कथा शुरू हुई

 जवाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत प्रसिद्ब ऐतिहासिक सिद्ब बाबा शिब्बो थान मंदिर भरमाड में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा


आज शिब्बो थान मंदिर भरमाड से अद्वैत स्वरूप आश्रम सतगुरु नगर भरमाड तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया और भजन कीर्तन के साथ कलश यात्रा की। महन्त राम प्रकाश ने बताया कि 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक हर दिन सुबह से 11 बजे से 3 बजे तक स्वामी आदेश पुरी जी भागवत कथा करेंगे। सवामी आदेश पुरी नै कहा कि 

कार्य की सिद्धि के लिए किया जाता है कलश पूजन !

11 दिसम्बर भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य को जाते समय मार्ग में यदि जल से भरा कलश मिले तो अति शुभ माना जाता है l खाली घट को कभी कुम्भ नहीं कहा जाता इसलिए श्रीमद भागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकालना अनिवार्य है l उक्त विचार गद्दी सिद्ध बाबा शिब्बोथान में जारी भागवत कथा के प्रवक्ता स्वामी आदेश पुरी जी ने व्यक्त किए l उन्होंने कहा कि कार्य की सिद्धि के लिए किया जाता कलश पूजन l जब श्री शुकदेव जी ने कथा प्रारम्भ की तो देवता अमृत कलश लेकर उपस्थित हुए कि आचार्यवर कथा हमें सुना दो और वैकुंठ का अमृत राजा को पिला दो l परन्तु शुकदेव जी ने मना कर दिया कि राजन कथा का अमृत प्रत्येक मनुष्य को प्राप्त नहीं होता यह देवताओं कि भी दुर्लभ है l इस अवसर पर महंत हेमराज पुजारी, शास्त्री राम प्रकाश वत्स, कमलेश कुमारी, सीमा देवी, कांता देवी विशेष उपस्थित रहे l। भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !

कोई टिप्पणी नहीं