विधुत बोर्ड पैशनर्ज फोरम की जिला स्तरीय बैठक फतेहपुर में हुई सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधुत बोर्ड पैशनर्ज फोरम की जिला स्तरीय बैठक फतेहपुर में हुई सम्पन्न

विधुत बोर्ड पैशनर्ज फोरम की जिला स्तरीय बैठक फतेहपुर में हुई सम्पन्न

जिलाध्यक्ष रहे बिशेष उपस्थित





( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें विधुत बोर्ड पैशनर्ज फोरम की जिलास्तरीय बैठक बुधवार को फतेहपुर के एक निजी रिजोर्ट में इकाई फतेहपुर अध्यक्ष धर्मबीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

जिसमे पैशनर्ज फोरम जिलाध्यक्ष रिटायर अधिशाषी अभियंता आर आर राणा बिशेष उपस्थित रहे । बैठक के दौरान सर्वप्रथम पैशनर्ज की मांगों पर चर्चा करते हुए मांगों को बिधुत बोर्ड प्रबन्धन व सरकार के समक्ष रखने की रणनीति बनाई गई ।

इस दौराण करीब एक बजे बैठक के बारे मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आर आर राणा ने कहा कि आज की बैठक में पैशनर्ज ने अपनी मांगो को पूरा करने की आवाज उठाई है कहा हम पैशनर्ज बिधुत बोर्ड प्रबन्धन व सरकार से कुछ अतिरिक्त नही मांग रहे हैं । बल्कि अपना अधिकार ही मांग रहे हैं । फिर भी बोर्ड प्रबन्धन व सरकार उनकी जायज मांगों को अनसुना कर रही है । कहा अब तो ऐसा लगता है कि बोर्ड प्रबन्धन पैशनर्ज को आंदोलन के लिए खुद मजबूर कर रहा है ।

कहा बड़े खेद का बिषय है कि विधुत बोर्ड प्रबन्धन खुद के आदेशों को भी अमलीजामा नहीं पहना पा रहा है जबकि कुछ -कुछ समय उपरांत नए आदेश निकाल रहा है । उन्होने बोर्ड प्रबन्धन व सरकार को चेताया कि ऐसा न हो कि हमे अपनी जायज मांगो को मनमाने के लिए परिवार को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ जाए । जिसकी जिम्मेबारी बोर्ड प्रबन्धन व सरकार की ही होगी । इस मौके इकाई नूरपुर ,जवाली ,इंदौरा व फतेहपुर के दर्जनों पैशनर्ज उपस्थित रहे ।

इस मौके पर प्रदेश बरिष्ठ उपाध्यक्ष पबन मोहल ,इकाई फतेहपुर सचिब कुलभूषण डोगरा ,जवाली से चैन सिंह पठानिया, सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं