पति से चल रहा था विवाद, पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बड़ागांव थानाक्षेत्र के करोमा गांव में बीती रात मायके में रह रही एक विवाहिता ने खुदखुशी कर ली। जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी लालमन प्रसाद शर्मा की पुत्री विजय लक्ष्मी 35 वर्ष की शादी 2008 में जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना अंतर्गत ग्राम नहोरा (डेरवा) गांव निवासी स्व० बासदेव शर्मा के पुत्र संकेत कुमार शर्मा के साथ हुई थी ।
सुचना पर पहुंची बड़ागांव पुलिस लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि महिला का पारिवारिक विवाद न्यायालय में चलने के कारण विवाहिता अपनी 10 वर्षीय पुत्री के साथ कुछ वर्षों से मायके में रह रही थी और बीती रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने गयी और किसी समय पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर झुल गयी। घटना की जानकारी घर वालों को तब हुई जब सुबह मृतका की पुत्री अपेक्षा सोकर उठी तो देखा मां फंदे पर झूल रही थी उसकी शोरगुल सुनकर परिजन महिला को फंदे से उतार कर पास में स्थित एक नीजी चिकित्सालय में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं