डा ओबेरॉय द्वारा मानवता को बचाने के लिए किया जा रहा है अच्छा कार्य : राजेश मरवाहा - Smachar

Header Ads

Breaking News

डा ओबेरॉय द्वारा मानवता को बचाने के लिए किया जा रहा है अच्छा कार्य : राजेश मरवाहा

डा ओबेरॉय  द्वारा मानवता को बचाने के लिए किया जा रहा है अच्छा कार्य : राजेश मरवाहा 


उद्योगपति राजेश मरवाहा, अध्यक्ष रविंदर सिंह मठारू और राजिंदर हैप्पी डैड ने बॉडी फ्रीजर वाहन को रवाना करते हुए।


( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर, चरण सिंह ) 

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं विश्व प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. एस.  पी  सिंह ओबराय  देश-विदेश में मानवता को बचाने और मानवता के मूल्यों को बढ़ाने के लिए नेक और सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। ये शब्द रोटरी क्लब बटाला के पूर्व अध्यक्ष और अल्फा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रमुख उद्योगपति राजेश मरवाहा ने सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष रविंदर सिंह मठारू और ट्रस्ट के जिला महासचिव राजिंदर सिंह हैप्पी के साथ आनंदपुर साहिब में  जरूरतमंदों के लिए डेड बॉडी फ्रीजर की गाड़ी भेजकर किया गया। समाज सेवी नेता राजेश मरवाहा ने कहा कि सैकड़ों युवाओं की जान बचाने वाले डॉ. एस.  पी  सिंह ओबराय  अपनी नेक मेहनत की कमाई का 98 फीसदी हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में खर्च कर रहे हैं। वहीं सीमा और सीमाओं से ऊपर उठकर भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश के पीड़ित लोगों की भी मदद की जा रही है. । उद्योगपति राजेश मरवाहा ने कहा कि डॉ. एस.  पी सिंह ओबराय ने अरब देशों में कई युवाओं को मौत की सजा से मुक्त कराकर करोड़ों रुपये की ब्लड मनी दी है, ताकि युवाओं की कीमती जान बचाई जा सके।  राजेश मरवाहा ने कहा कि यहीं नहीं खाड़ी देशों में विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गए अभागे युवाओं के शव भी खाड़ी देशों से अपने देशों विशेषकर पंजाब में डॉ. उबराय द्वारा लाए गए हैं, जबकि इन पीड़ितों के परिवार पारिवारिक पेंशन भी डॉ. ओब्रराय द्वारा लागू की गई है, ।  उद्योगपति राजेश मरवाहा ने कहा कि सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष रविंदर सिंह मठारू और उनके सहयोगी पूरे समर्पण के साथ गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं। जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है।  इस मौके पर और भी सदस्य मौजूद रहे ।


 

कोई टिप्पणी नहीं