मनेई में उद्यान विभाग ने लगाया एकदिवसीय शिविर
मनेई में उद्यान विभाग ने लगाया एकदिवसीय शिविर।
( शाहपुर : जनक पटियाल )
शाहपुर उपमण्डल के तहत पड़ती पंचायत मनेई में उद्यान एवं बागवानी विभाग की ओर से बागवानों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। खेती के साथ फलदार पौधों की पैदावार बढ़ाने और पौधों को बीमारियों से बचाने के लिए प्राकृतिक तरीके से उपचार करने की विधि बताई गई। साथ ही बागवानी को अपनाकर आजीविका के बारे में तथा उद्यान व बागवानी को लेकर विभाग की स्कीमों के बारे में अवगत करवाया गया। इस शिविर में 25 करीब लोगों ने भाग लिया । वहीं विभाग द्वारा स्ट्रॉबेरी के पौधे भी वितरित किए गए। उद्यान विकास अधिकारी सुमित शर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से लोगों को बागवानी के बारे में अगवत करवाया जा रहा है साथ ही विभाग द्वारा बागवानी की स्कीमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है कि किस तरह से बागवानी से आजीविका के साधन विकसित किए जा सकते है। उन्होंने बागवानों को जीवामृत, घनजीवामृत, फसल सुरक्षा प्राकृतिक कीटरोधक नीमास्त्र और बीज मृत बनाने की विधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से किसान खुशहाल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि बागवान सर्दियों में उगाए जाने वाले सेब,आडू, पलम, नाशपाती,जपानी इत्यादि पौधों की डिमांड जल्द से जल्द उद्यान विकास कार्यालय में दे सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं