आईटीआई हारचकियाँ में सड़क - सुरक्षा व यातायात पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
आईटीआई हारचकियाँ में सड़क - सुरक्षा व यातायात पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
( शाहपुर : जनक पटियाल )
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हारचक्कियाँ में प्रधानाचार्य इंजीनियर चैन सिंह राणा के प्रयासों से सड़क - सुरक्षा व यातायात पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता पुलिस चौकी लंज में कार्यरत हवालदार अनित सपेहिया व सिपाही नरेन्द्र ने संस्थान के प्रशिक्षुओं को सड़क व यातायात से सम्बंधित विषयों सहित अन्य ज्वलन्त मुद्दों साइबर ठगी आदि जैसे विषयों से अवगत करवाकर सावधान रहने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों द्वारा आयोजित की जा रही ऐसी योजनाओं को एक नई ऊर्जा के साथ युवाओं को प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है।
ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन का उद्देश्य युवाओं के आंतरिक विकास को बढ़ावा देना और अनुशासनात्मक जीवन जीने के अवसर प्रदान करना है।ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी करता है l औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरचक्कियाँ के अन्य कर्मचारीयों ने भी इस कार्यशाला के आयोजन में अहम भूमिका निभाई l वहीं संस्थान के समूह अनुदेशक मनोज ने बताया कि जब किसी देश या राष्ट्र का युवा अनुशासनात्मक जीवन अपनाता है तो वह अपने परिवार, समाज के साथ देश को भी मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है।
कोई टिप्पणी नहीं