राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा में किशोरी बाल मेला का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा में किशोरी बाल मेला का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा में किशोरी बाल मेला का आयोजन




 पधर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यकम के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा के प्रधानाचार्य विनोद कुमार की अध्यक्षता में किशोरी मेला आयोजन किया गया। मेले में पधर प्रशासन की तरफ से बेटियों के साथ काउंसलिंग सेशन का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार पधर डॉ० भावना वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। खंड विकास अधिकारी द्रंग विनय चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

मुख्य अतिथि ने किशोरियों को आगे बढ़ने व अच्छी शिक्षा हासिल करके उच्च पद पर अपनी प्रतिष्ठा बनाने तथा समाज में अपने और अपने परिवार का नाम रोशन करने हेतु आह्वान किया। साथ ही बेटियों के विभिन्न सवालों के बारे में जानकारी दी।  

बीडीओ विनय चौहान ने इस अवसर पर किशोरियों को सुदृढ़ व सशक्त बनने के लिए आत्मरक्षा के गुण आत्मसात करने की सलाह दी। साथ ही समाज में लड़कियों को अहम स्थान पर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।

 बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र सैनी ने देई अभियान के बारे में बताया व आईसीडीएस की विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। 

 कार्यक्रम में स्कूल की किशोरियों के लिए चित्रकला, सांस्कृतिक व भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। जिसमें चित्रकला में प्रथम स्थान में रिया ठाकुर, नारा लेखन में सुनीता और भाषण प्रतियोगिता में खुशबु प्रथम स्थान पर रही। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऊपर जागरूकता रैली भी निकाली गई।

उपस्थिति खंड समन्वयक सुनील ठाकुर, वृत पर्यवेक्षक चंचल जसवाल, सुरेश ठाकुर ,स्कूल का स्टाफ व आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं