राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

समारोह का आगाज सरस्वती मां के आगे दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस समारोह में एस एम सी प्रधान सुशविंदर कौर बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई। मुख्यातिथि को स्कूल प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार और स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि के सामने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल में बच्चों के द्वारा दुपट्टा तेरा नौ रंग दा , मेले नू चल चलीए, स्वागतम गीत, सहित अन्य गतिविधियों में पंजाबी भांगड़ा, हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी व पहाडी गानों पर बच्चों ने एक से एक बढ़कर गानों पर । प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिसमें बच्चों ने सबका मन मोह लिया।


वहीं मुख्यअतिथि सुशविंदर कौर ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया इस दौरान मुख्यअतिथि सुशविंदर कौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोबाइल की लत किशोरी, युवाओं, बच्चों हर वर्ग के लिए हानिकर हो सकती है वहीं बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों की ओर अपना ध्यान देने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर पंचायत प्रधान मंगल सिंह, पूर्व एस एम सी प्रधान आशा रानी , ज्ञान चंद, उपप्रधान संध्या देवी, रिटायर कर्नल सुदेश सिंह,जिला परिषद आजू वाला, मनोज धीमान,के साथ साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं