पर्यावरण प्रेमी ने सोशल मीडिया पर खुद की वीडियो वायरल कर जिलाधीश कांगड़ा से निवेदन करते हुए पूछे कुछ सवाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यावरण प्रेमी ने सोशल मीडिया पर खुद की वीडियो वायरल कर जिलाधीश कांगड़ा से निवेदन करते हुए पूछे कुछ सवाल

पर्यावरण प्रेमी ने सोशल मीडिया पर खुद की वीडियो वायरल कर जिलाधीश कांगड़ा से निवेदन करते हुए पूछे कुछ सवाल 




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें पल्ली क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बुधवार करीब 11 बजे खुद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए जिलाधीश कांगड़ा से निवेदन करते हुए कुछ सवाल पूछे हैं । उन्होंने  कहा कि जब आप वेटलैंड कमेटी के सदस्य है तो आपने वेटलैंड क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए तो वहीं बीते दिनों वैटलैंड क्षेत्र में हुई गौवंश कि मौत पर क्या कार्यवाही हुई जिसके बारे में मैंने खुद दो बार जिलाधीश महोदय से लिखित निवेदन किया था ।

उन्होंने  कहा कि जनता भी जवाब जानना चाहती है कि वेटलैंड क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर क्या कार्यवाही हो रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं