हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

 हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन




( बैजनाथ : आशुतोष )

हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों और दर्शकों का हार्दिक अभिनंदन किया।

प्री-नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बेबी शार्क गाने पर अपनी मासूमियत से भरी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। नर्सरी और किंडरगार्टन के बच्चों ने लेट्स नाचो और कोका जैसे गानों पर अपनी ऊर्जा और उत्साह से दर्शकों का दिल जीत लिया। पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने दिल में मार्स है गाने पर मनमोहक नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

छठी कक्षा की छात्राओं ने ऐगिरी नंदिनी (वैदिक मंत्र) पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। समारोह में 2022-2023 सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हनुमान चालीसा पर विशेष नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें भगवान राम और सीता माता के दर्शन कराए गए। दूसरी कक्षा की एक छात्रा और सातवीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इसके अतिरिक्त, शिव और काली माता पर आधारित एक शानदार अभिनय प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में जिम्नास्टिक और गुजराती नृत्य जैसे प्रदर्शन भी शामिल थे, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, ग्यारहवीं कक्षा ने ओ रे पिया पर शास्त्रीय नृत्य और हास्य नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि बारहवीं कक्षा ने जोशीला भंगड़ा प्रस्तुत कर समारोह का समापन किया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु जी (संजीव शर्मा) थे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को सफलता और कड़ी मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथियों में ऋषभ पांडव वीरेंद्र कटोच,सतीश नाग,डॉ. आशीष सडाना,सत्यम दीवान अनिल मेहरा,भारती,सुदेश अवस्थी,सुदर्शन भटनागर,शक्ति चंद राणा,आशा भाटिया,सीमा सडाना,डॉ. रूबी सडाना और बिंदिया सडाना उपस्थित रहे। सभी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही 2023-2024 सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात चेयरमैन राकेश सडाना ने सभी विद्यार्थियों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लॉट ऑफ थैंक्स स्पीच दी। उन्होंने स्कूल से पासआउट सभी विद्यार्थियों को टोकन ऑफ लव पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विशेष रूप से, कक्षा 12वीं की रितिका को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान कर उसकी उपलब्धियों को सराहा गया। पिछले वर्ष कक्षा 12वीं की छात्रा शिवांगी, जिसने अपनी मेहनत से सातवीं रैंक प्राप्त की थी, को स्कूल प्रबंधन की ओर से स्पेशल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमालयन परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें विद्यालय की प्रबंधन टीम (चेयरमैन राकेश सडाना,एमडी आशिमा सडाना प्रिंसिपल पुरुषोत्तम,विजय लक्ष्मी शुभकरण, रीना वर्मा एवं सभी शिक्षकगण, अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों ने मिलकर अपनी सहभागिता दी।

इस समारोह ने भारतीय संस्कृति और एकता की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों और विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

1 टिप्पणी:

  1. Bilkul bekar school he yaha pe bs paise liye jate he 9th class me jin bhi baccho ke km marks aaye the unse ab 10th me double paise liye jaa rhe he himalyan public school me apne baccho ko kbhi bhi mt bheje bahut bekkar school he bs paise kmate hein aur kuch nhi yaha pe education km aur paise jada liye jaa rahein he

    जवाब देंहटाएं