आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोग
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोगः-
कुल्लू : 20 दिसम्बर 2024 को पुलिस थाना आनी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू बस स्टैंड आनी व खाटल समीप रघुबीर सिंह स्टेडियम आनी में ढाबों की तलाशी के दौरान 12 बोतलें/ 09 बोतलें (कुल 21 बोतलें) देशी शराब मार्का ऊना न० 1 बरामद की है। इस संदर्भ में केहर सिंह निवासी खानवी डाकघर कंडुगाड़ तथा राज कुमार निवासी गांव व डाकघर कराना के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना आनी में कुल दो अभियोग पजींकृत किए गए है ।
कोई टिप्पणी नहीं