भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश : अवागढ़ से एटा की ओर आ रही कार की ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह कुचल गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।



मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों युवक इस कदर कुचल गए कि सड़क पर खून ही खून बिखर गया। पुलिस ने युवकों के शवों को कार से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये हादसा आगरा रोड़ पर गदनपुर के पास हुआ। बताया गया है कि नगला समन के रहने वाले अनूप अपने मित्र एकेश निवासी जिटौली और अमित निवासी नगला रमिया के साथ कार से अवागढ़ की ओर से एटा आ रहे थे। गदनपुर के पास एटा की ओर से आ रहे ट्रक में उनकी कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर थाना अवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद घरवालों को सूचना दे दी। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए

पुलिस ने तीनों के बारे में जानकारी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि जिस जगह ये हादसा हुआ वहां पर एक सकरा पुल है। इसके साथ ही रोड भी सिंगल लेन है। वहीं कार की रफ्तार भी अधिक थी, जिसके चलते इतनी भीषण टक्कर हुई।

कोई टिप्पणी नहीं