व्हाट्सएप पर भेजिए अवैध खनन की फोटो और वीडियो तुरंत होगी कार्रवाई उद्योग विभाग ने नंबर किया जारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

व्हाट्सएप पर भेजिए अवैध खनन की फोटो और वीडियो तुरंत होगी कार्रवाई उद्योग विभाग ने नंबर किया जारी

व्हाट्सएप पर भेजिए अवैध खनन की फोटो और वीडियो तुरंत होगी कार्रवाई उद्योग विभाग ने नंबर किया जारी

हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए सघन अभियान आरंभ




( शाहपुर :जनक पटियाल )

उद्योग विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान आरम्भ किया है । निदेशक उद्योग डाँ.यूनुस ने आज यहां यह जारी जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में व्यापक स्तर पर जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने नागरिकों से अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी व शिकायते सीधे उद्योग विभाग को प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा है कि विभाग द्वारा इस संबंध में समयबद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने कहा है कि अवैध खनन गतिविधियों की शिकायत की सूचना व्हाट्सएप नंबर 08988500249.दूरभाष नंबर 0177-2990575.के माध्यम से प्रदान की जाती जा सकती है ।

शिकायत के साथ भौगोलिक निर्देशांक (काॅडिनेट्स) यदि उपलब्ध हो,इसके संबंधित फोटो या वीडियो व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ।इससे विभाग को दोषियों के खिलाफ त्बरीत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी ।उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रदान कर नागरिक पर्यावरण एवं प्रदेश बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं