एडिलेड मैच से पहले दो गुट में बंटी टीम इंडिया, सीनियर खिलाड़ी से भिड़े जूनियर खिलाड़ी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उत्साह में दिख रही है। टीम दो गुट में बंटी और सीनियर खिलाड़ी एकतरफ और जूनियर खिलाड़ी दूसरी तरफ दिखे। मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एडिलेड में फुटबॉल मैच का आनंद लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत छह दिसंबर से होने जा रही है। यह पिंक बॉल से खेला जाना वाला डे नाइट टेस्ट होगा।
एडिलेड में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को देखने के लिए फैंस भी मौजूद थे। ऐसे में खिलाड़ियों ने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए फुटबॉल मैच खेला। अभ्यास सत्र की तस्वीरों और वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को मैच में हिस्सा लेते हुए देखा गया। फैंस ने इस पल का जमकर लुत्फ उठाया और चीयर करते दिखे। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत टीम में अन्य युवा क्रिकेटरों के साथ जूनियर टीम में थे। वहीं, विराट, रोहित और अश्विन और कोचिंग स्टाफ के कुछ मेंबर्स एक टीम में थे।
22 साल के यशस्वी इस साल अब तक टेस्ट में 58.18 की औसत और 72.52 के स्ट्राइक रेट से 1,280 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 214 रन है। यह युवा खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष के दौरान एक भारतीय द्वारा सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने से 282 रन दूर है। सचिन ने 2010 में 14 टेस्ट और 23 पारियों में 78.10 की औसत से 1,562 रन बनाए थे, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी 214 रन का था। एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट रन पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम हैं। उन्होंने 2006 में 11 मैचों और 19 पारियों में 99.33 की औसत से 1,788 रन बनाए थे। उन्होंने 202 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ नौ शतक और तीन अर्धशतक बनाए थे।
एडिलेड टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के पास कुछ रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। वे महान सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं। एडिलेड में भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ खेल में उतरेगा। टीम इंडिया पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पिछले डे नाइट टेस्ट को नहीं याद करना चाहेगी। 2020 में एडिलेड में ही खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भारत को 36 रन पर समेट दिया था और उन्हें 90 रन का आसान लक्ष्य मिला था। पैट कमिंस (21 रन देकर चार विकेट) और जोश हेजलवुड (आठ रन देकर पांच विकेट) ने कहर बरपाया था। हालांकि, इस बार हेजलवुड चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं