कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने की खुशी कुछ भाजपा के नेताओं को हज़म नहीं हो रही है - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने की खुशी कुछ भाजपा के नेताओं को हज़म नहीं हो रही है

कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने की खुशी कुछ भाजपा के नेताओं को हज़म नहीं हो रही है 




( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )

चंबा : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने की खुशी कुछ भाजपा के नेताओं को हज़म नहीं हो रही है। इसलिए वे चौक चौराहों पर बेतुकी ब्यानबाजी देकर अपना ही मजाक बना रहे हैं। हिमाचल प्रदेश मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर सरकारी सदस्य व पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र मैहरा ने कहा कि भाजपा नेता जयसिंह सरकार को बर्खास्त करने की बात ऐसे कह रहे है कि जैसे कहीं कब्बडी का मैच लगा हो। उन्होंने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता हर स्तर पर एकजुट है और वो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह जी व उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर जी की अपमान किसी भी सूरत मे सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जयसिंह इतने बौखलाहट के आलम से गुजर रहे है कि वे कांग्रेस पार्टी के अंदर के मामलों मे दखलअंदाजी की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। इसलिए वे कभी पहाड़ी मे लाडा़ लाडी़ की सरकार और स्थानीय विधायक नीरज नैयर व उनकी धर्मपत्नी को निशाना बनाकर भाई भाभी की सरकार का हवाला देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे है जो कि कच्ची ही रहने वाली है।  

उन्होंने कहा कि भाजपा मे भी परिवारवाद के कई उदाहरण हैं जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व उनके बेटे अनुराग ठाकुर का है। लेकिन उनको ये दिखाई नहीं देता क्योंकि वे शायद एक आंख से ही देखते है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता जयसिंह को अपने निगम के अध्यक्ष रहते कितने लोगों को रोजगार व स्वरोजगार दिया इसका ब्यौरा भी जनता के सामने रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि चम्बा के लिए और अपने जन्साली वार्ड जिससे वे जीत कर पूर्व मे पार्षद बने थे मे कोई भी विकासात्मक नहीं करवाया इसी कारण वे बाद मे कभी पार्षद नहीं बन पाये।  

उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर को बिलासपुर मे होने वाले समारोह मे सरकार अपनी 7 गांरटियों को पूरा करने का श्वेत पत्र जारी करेगी। इसलिए भाजपा नेता को ब्यानबाजी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि भाजपा भी आने वाले समय मे किसी समझदार व सौम्य स्वभाव वाले नेता को ही चम्बा मे अपना पार्टी प्रत्याशी बनाएगी कि हो हल्ला करने वाले किसी पूर्व नेता को। उन्होंने कहा कि शिष्टाचारी और शिक्षित होना हर किसी के बस मे नही होता इसलिए जनता जानती है कि हिमाचल मे कांग्रेस का कोई भी विकल्प ही नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं