प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें युवा: चन्द्र कुमार
प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें युवा: चन्द्र कुमार
कृषि मंत्री ने ज्वाली में आबकारी कार्यालय के भवन का किया उद्घाटन
ज्वाली : कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज वीरवार को ज्वाली में 52 लाख रुपये से निर्मित आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त वृत ज्वाली कार्यालय के भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि इस भवन के बनने से व्यापारियों को कराधान संबंधित समस्याओं को निपटाने में आसानी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे कर संग्रहण में आसानी होगी और प्रदेश सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास के काम प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि वे ज्वाली शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना चाहते हैं और इसके लिए खाका तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा की ज्वाली शहर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 16 करोड़ रूपये की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना बनाई गई है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए 15.50 करोड़ रुपये व्यय कर अमृत -2 स्कीम के तहत कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ज्वाली शहर को अब नगर परिषद में परिवर्तित किया जाएगा जिससे यहां पर विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश को आर्थिक बदहाली में डाला लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार वितीय अनुशासन के साथ प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में बदलाव कर सरकार ने एक वर्ष में पिछली सरकार के चार वर्षों के बराबर राजस्व अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना प्रदेश सरकार का ध्येय है और इसके लिए सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीणों के हाथ में पैसा देकर गाँव की आर्थिकी को मजबूत करने में प्रयासरत है। प्रदेश सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्राकृतिक रूप से पैदा की गई मक्की व गेंहूँ की खरीद तथा पशुपालकों से 45 रुपए में गाय का दूध तथा 55 रुपए में भैंस के दूध की खरीद कर रही है ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पांच गारंटियां दो साल से कम कार्यकाल में पूरी की हैं और जल्द किसानों से गोबर खाद की खरीद शुरू कर छट्टी गारंटी पूरी की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई योजनाओं के अंतर्गत सस्ती दरों पर ऋण ले कर अपना व्यवसाय शुरू कर स्वावलंबी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा गांव में कोल्ड स्टोर स्थापित कर फल,सब्जी जैसे उत्पादों के अच्छे दाम प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा में लोक निर्माण विभाग द्वारा ज्वाली करडियाल धूं फारियाँ सड़क के अपग्रेडेशन कार्य पर लगभग 7 करोड़ तथा ज्वाली सुनेर ठंगर फारियाँ सड़क के अपग्रेडेशन कार्य पर 5 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ढन काथु मोहल्ला से ठंगर मिनी हरिद्वार तक लिंक रोड पर लगभग 4 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6.42 करोड़ की लागत से ज्वाली सिविल अस्पताल में 50 बेड के अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 7.83 करोड़ से राजकीय आईटीआई के भवन निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आबकारी एवं कराधान अधिकारी के कार्यालय के पास रिटेनिंग वॉल लगाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा इनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
कार्यक्रम में राज्य कर एवं आबकारी उत्तरी जोन पालमपुर के संयुक्त आयुक्त नविंद्र सिंह,राज्य कर एवं आबकारी राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त प्रीतपाल सिंह,सहायक आयुक्त धीरज महाजन,लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जगतार सिंह,अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,तहसीलदार विनोद,तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं