पाई (π) प्रतियोगिता में विशाखा ने झटका प्रथम स्थान
पाई (π) प्रतियोगिता में विशाखा ने झटका प्रथम स्थान
जीजीडीएसडी कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस का सफल आयोजन
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिवस का आयोजन महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में "वैदिक गणित" थीम के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर मैथमेटिकल रंगोली, वैदिक मैथमेटिकल पोस्टर मेकिंग, रिमेंबर एंड राइट पाई (π) और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गणित विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्वेश्य छात्रों को राष्ट्रीय गणित दिवस और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इन गतिविधियों से छात्रों की रुचि को बढ़ावा मिलता है , उनकी तार्किक सोच विकसित होती है और उनकी रचनात्मकता और अकादमिक क्षमताओं को बल मिलता है उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की ऐसे आयोजन महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण को और सशक्त करते हैं।
महाविद्यालय में इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
मैथमेटिकल रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार क्रमशः बीए से शगुन, दीपाली, खुशबू
बीबीए से शिवाली, पलक, रिया और बीएससी मेडिकल से कशिश शर्मा, मुस्कान, शिवांगी ने जीता ।
2. वैदिक मैथमेटिकल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में
प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार क्रमशः
बीबीए से पलक ,बीएससी से अंशिका और बीबीए से स्नेहा को मिला।
3. रिमेंबर एंड राइट पाई (π) प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार क्रमशः विशाखा
सुजल और अमीषा संदल को मिला।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी. सी.ए विभाग के प्रिंस कपूर अभिनव और कृष की टीम प्रथम रही।
मैथमेटिकल रंगोली प्रतियोगिता में सहायक प्राध्यापक श्रीमती ईशा चावला, डॉ.उषा और श्रीमती मंजु कुमारी ,वैदिक मैथमेटिकल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में
डॉ.अनिता कुमारी, डॉ. गीता और डॉ. राधिका, रिमेंबर एंड राइट पाई (π) प्रतियोगिता में श्री अनुराग शर्मा और श्री सुकांत अवस्थी ने निर्णायक की भूमिका का वहन किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन गणित के सहायक प्राध्यापक श्री सुकांत अवस्थी और श्रीमती मंजु कुमारी ने सहायक प्राध्यापक श्री अनुराग शर्मा (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) और सहायक प्राध्यापक श्री अनीश कुमार (विज्ञान संकाय) के अवलोकन में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा और श्री सुमन कुमार भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं