टुकड़े-टुकड़े जिंदगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

टुकड़े-टुकड़े जिंदगी

 टुकड़े-टुकड़े जिंदगी.. 




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

जिला कांगडा की विधानसभा फतेहपुर की बड़ी-वतराहण पंचायत के वार्ड नं-पांच का निवासी तिलक राज (50) अपने दोनों गुर्दे खराब होने के कारण पिछले एक साल से मौत से जंग लड़ रहा है। तिलक राज को उनकी पत्नी ने अपनी किडनी देनी चाही किसी मेडिकल समस्या के चलते वह अपनी किडनी अपने पति को नहीं दे पाई। तिलक राज का परिवार बेहद गरीब है और अब तक पठानकोट के निजी और जिला के अस्पतालों में उसके उपचार पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों में चलने वाला हिमकेयर कार्ड भी अब बंद कर दिया है। जब की अब केन्द्र सरकार का आयुषमान भारत कार्ड ही सहसरा बना हुआ है  डाॅक्टरों ने अब उसका गुर्दा बदलने के लिए कहा है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इस काबिल भी नहीं हैं।  

उसके दो छोटे बेटे हैं जो बारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं अब उनकी पढ़ाई भी डगमागाने लग पड़ी है। तिलक राज के परिजनों ने कुछ दिन पहले तिलक राज के ईलाज के लिए सहायता की गुहार लगाते हुए फाईल भी जिलाधीश को भेजी है। तिलक राज के परिजनों सहित ब्लॉक सीमित सदस्य तमन्ना धीमान ने प्रदेश सरकार, समाजसेवी संस्थाओं व दानी सज्जनों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। जो व्यक्ति या संस्था तिलक राज की सहायता करना चाहता हो वो उसकी पत्नी उर्मिला देवी के फोन पे 8894653010 या SBI ब्रांच राजा का तालाब :- खाता संख्या 41018005663 IFSC :- SBINO 063994 आर्थिक  सहायता भेज सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं