राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर गांव स्तर पर बैठकें करने का लिया निर्णय
राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर गांव स्तर पर बैठकें करने का लिया निर्णय
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रविवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रधान जगदेव पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें हिमकोफैड डायरेक्टर रघुबीर पठानिया विशेष उपस्थित रहे । बैठक के बारे दोपहर बाद 2 बजे बिस्तार से जानकारी देते हुए सभा प्रधान जगदेव पठानिया ने कहा बैठक के दौरान सभा की सदस्यता बढाने के लिए जल्द ही गांवस्तर पर बैठके करने का निर्णय लिया गया । तो वहीं आने वाली 18 दिसम्बर को सभा का स्थापना दिवस मनाने की चर्चा की जानी थी लेकिन बीते दिनों सभा के एक सदस्य रविन्द्र बिंदी व सभा के ही दूसरे सदस्य प्रीतम ठाकुर के पुत्र का आकस्मित निधन हो जाने कारण स्थापना दिवस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया । वहीं दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए श्रदांजली दी गई ।
इस मौके पर सभा सचिब बलजीत राणा ,कोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया ,डॉक्टर भूरी सिंह ,सभा पूर्व प्रधान नरेंद्र मनकोटिया ,कर्म सिंह ,बलराज गुलेरिया ,जगदेब सिंह ,करनैल सिंह ,बलदेब सिंह राणा ,सुजान सिंह ,राय सिंह ,प्रदीप ठाकुर ,अमित ठाकुर ,मोहिंदर सिंह ,बलजीत चंबियाल ,चरनजीत ,अजय जम्वाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं