कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ने बुधवार को यहां कुल्लू महोत्सव का शुभारंभ किया
कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ने बुधवार को यहां कुल्लू महोत्सव का शुभारंभ किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि शरद कालीन उत्सव कुल्लू महोत्सव को मनाया जा रहा है इस महोत्सव से जिला के पर्यटन कारोबार को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद से जो मैंने आग्रह किया था उसको उन्होंने बड़े ही गंभीरता से लिया है और तत्परता दिखाते हुए एक बहुत बड़ा आयोजन का इंतजाम किया है और ऐसे में इस तरह के आयोजनों को पर्यटन से जोड़ा जाएगा तो कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जहां पर एक ओर लोगों संस्कृति को समृद्ध करने का अवसर है वहीँ पर्यटन को भी इससे पंख लगेंगे।
उन्होंने कहा कि कुल्लू में पिरडी से बिजली महादेव तथा सरवरी से रोपवे का निर्माण किया जा रहा है रघुनाथ का मंदिर भी यहाँ का आस्था के केंद्र है उसको ख्याल रखते हुए वहां के लिए लिफ्ट का भी प्लान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अपर सुल्तानपुर के लिए, सरवरी से सीनियर सेकेंडरी स्कूल, और लि लंका बेकर के लिए लिफ्ट निर्माण कर भविष्य के लिए बेहतर सुविधाओं का सृजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ढालपुर में कई जगह झरने तथा वाटर बॉडीज निर्माण कर, सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित
थे।
कोई टिप्पणी नहीं