राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में बाल सुरक्षा और सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान। - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में बाल सुरक्षा और सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान।

 राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में बाल सुरक्षा और सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान।


आज दिनांक 02/12/2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 'वीमेन रेड्रेसल सेल' और 'रोड सेफ्टी क्लब ' द्वारा महिला और बाल सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. नीतिका शर्मा ने मंच संचालित करते हुए मुख्य अथिति और वक्ता डी. एस. पी. श्री अनिल शर्मा, श्री मनमोहन व श्री देशराज का स्वागत किया। श्री अनिल शर्मा ने अपने व्याख्यान में 'कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा' और साइबर सुरक्षा विषय पर सारगर्भित और विस्तृत जानकारी विभिन्न कानून और उदाहरणों के माध्यम से प्रदान की। जिसके बाद श्री मनमोहन ने बाल सुरक्षा और पोस्को कानून के बारे में बताते हुए हेल्पलाइन और सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ की जानकारी भी प्रदान की। अंत में श्री देशराज ने सड़क सुरक्षा विषय पर जानकारी प्रदान कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी प्रदान की। जिसके बाद महाविद्यालय के उप-प्राचार्या डॉ शमशेर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पौधा और स्मृति चिन्ह देकर महाविद्यालय की तरफ से मुख्य अथिति और वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार, डॉ उज्ज्वल सिंह, डॉ. नीतिका शर्मा, प्रो. विवेकान्द शर्मा, डॉ. योगेश पाण्डेय, श्री रविन्द्र कुमार, श्री अनीता कुमारी, श्री मनजीत सिंह व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं