स्कूल के भवन का कार्य पूरा न होने पर स्कूल प्रबंधन समिति सहित अभिवावकों का सरकार व विभाग के खिलाफ रोष
स्कूल के भवन का कार्य पूरा न होने पर स्कूल प्रबंधन समिति सहित अभिवावकों का सरकार व विभाग के खिलाफ रोष ।
( शाहपुर : जनक पटियाल )
शाहपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला लपियाना में स्कूल के भवन का कार्य पूरा न होने पर अभिभावकों ने सरकार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। अभिभावकों ने बताया कि 9 दिसम्बर 2016 को तत्कालीन वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया द्वारा इस स्कूल के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया गया था तथा इसके लिए 20 लाख रुपए के करीब की राशि मंजूर हुई लेकिन आजतक इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है। पिछले 9 सालों से इसका कार्य पूरा नहीं हुआ। स्कूल में वर्तमान में 5 कक्षाएं चलती है लेकिन कमरे केवल 3 ही हैं। कुछ कक्षाओं के बच्चों को कड़कती सर्दी में बाहर ग्राउंड में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। ठंड में बाहर बैठकर पढ़ाई करने के कारण बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। अनूप,राजेन्द्र, धर्मवीर सहित अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों को आलीशान भवन व बेहतर शिक्षा देने के दावे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पर्याप्त भवन न होने के कारण खुले मैदान में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल से निकलवाने के लिए मजबूर हैं। स्कूल प्रबंधन समिति लपियाना के प्रधान कमलेश्वर दत्त ने कहा कि मुझे प्रधान बने हुए महीना ही हुआ है। स्कूल के लिए बने अतिरिक्त भवन का कार्य अधर में लटकने से बच्चों को बैठने की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अगर इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाए तो बच्चों के लिए अच्छी व्यवस्था हो जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास चोपड़ा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि स्कूल भवन का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है जैसे ही फंड का प्रावधान होगा भवन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं