डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां - बेटे की हुई मौत
सलोनी ( रायबरेली) : सलोन कोतवाली क्षेत्र के नायन गांव की रहने वाली सुषमा (40) पत्नी वीरेंद्र गुप्ता बेटे कृष्णा (1), बेटी पूर्णिमा (8), वामिका (2) के साथ अपने मायके जनवामऊ परियावा जनपद प्रतापगढ़ अपनी बीमार मां को देखने गई थी।
डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से जख्मी हुई। भाई व एक अन्य बेटी हादसे में बच गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बृहस्पतिवार को सुषमा अपने भाई साजन गुप्ता के साथ बच्चों को लेकर बाइक से घर लौट रही थीं। शाम लगभग चार बजे के करीब सलोन-मानिकपुर मार्ग स्थित लालापुर गांव के समीप से महिला गुजर रही थी।
प्रत्क्षयदर्शियों के मुताबिक सलोन से एक डंपर धरई मार्ग की तरफ जा रहा था। बाइक सवार युवक ने जैसे डंपर को देखकर बाइक साइड में लगाना चाहा, उसकी बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप होकर गिर गई। गोद में बेटे कृष्णा को लिए सुषमा डंपर के नीचे गिर गई। नीचे आने से महिला का सिर धड़ से अलग होकर करीब 10 फीट दूर जा गिरा, जबकि बेटे कृष्णा ने मां की गोद में दम तोड़ दिया।
महिला का भाई साजन गुप्ता और दो वर्षीय बेटी वामिका बच गई। गंभीर रूप से घायल पूर्णिमा को सीएचसी से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मां-बेटे की मौत की खबर गांव पहुंची तो परिजनों में रोना पिटना मच गया।
उधर, कोतवाली प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि महिला बाइक से भाई और बच्चों के साथ घर लौट रही थी। लालापुर गांव के समीप दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हुई है। एक बच्ची की हालत नाजुक है। दो लोग बच गए हैं। आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि बाइक सवार चला रहा साजन हेलमेट नहीं लगाए था। चालक डंपर छोड़कर भाग निकला है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं