डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की हुई मौत
मुसाफिरखाना (अमेठी) : हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई। कोतवाली क्षेत्र में गौरीगंज मार्ग पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार डंपर बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला।
उसे सीएचसी मुसाफिरखाना में भर्ती कराया गया है।
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में गौरीगंज मार्ग पर स्थित बगिया बहोरखा के पास सोमवार की शाम डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उसकी पहचान मुसाफिरखाना क्षेत्र के बगिया निवासी रामसुंदर कश्यप (45) के रूप में हुई है। हादसे में बाइक पर बैठी रामसुंदर की पुत्री प्रिया भी घायल हो गई।
एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घायल प्रिया को सीएचसी मुसाफिरखाना में भर्ती कराया है। डंपर और चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं