पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवक व 1 युवती को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवक व 1 युवती को किया गिरफ्तार।
( शाहपुर : जनक पटियाल )
शाहपुर : जिला पुलिस काँगड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना शाहपुर की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नया बस अड्डा के समीप एक युवती व 2 युवकों से 4 ग्राम चिट्टा वरामद किया है। आरोपियों की पहचान अक्षय कुमार पुत्र प्रीतम चंद निवासी गांव कोहाला पोस्ट ऑफिस मटौर तहसील एवं जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश उम्र 24 वर्ष, आर्यन पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव कन्दरान, डाकघर भवारना, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व उम्र 22 वर्ष , निकिता ठाकुर पुत्री राजेश ठाकुर निवासी गांव बड़ा भुएन डाकघर व तह भुंतर जिला कुल्लू उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शाहपुर की जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं