शिव दुर्गा मंदिर प्रेम नगर में अध्यक्ष राजेश सहदेव के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न
अचलेश्वर मंदिर के सरोवर की कार सेवा के संबंध में शिव दुर्गा मंदिर प्रेम नगर में अध्यक्ष राजेश सहदेव के नेतृत्व में एक बैठक हुई संपन्न
( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर )
शिव दुर्गा मंदिर द्वारा सलाम प्रेम नगर में मन्दिर कमेटी अध्यक्ष राजेश सहदेव के नेतृत्व में एक बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासियों ने भाग लिया। इस बैठक में विशेष रूप से अचलेश्वर धाम मंदिर के मुख्य ट्रस्टी पवन कुमार पम्मा एवं सुरेंद्र बांसल , राम मल्होत्रा, ऋषि अग्रवाल, बंटी खोसला ,संजीव गुलाटी, रिंकू अग्रवाल, काका कुंद्रा, नितेश आनंद ,शिव सरीन तथा अक्षय बंसल सेवादार विशेष रूप से उपस्थित थे | बैठक में शिव दुर्गा मंदिर समिति एवं पूर्व समिति सदस्यों राजेश सहदेव प्रधान, रोहित सहदेव जनरल सेक्रेटरी ,सुशील कुमार, राकेश सहदेव ,प्रदीप चौधरी ,गौरव महाजन ,अजय भाटिया , गुरप्रीत सिंह वाहला एम सी,शक्ति शर्मा, काका अबरोल ,राज कुमार काली, रमेश वर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, धीरज वर्मा, पवन भाटिया , अशोक महाजन ,मनोज अरोड़ा, अविनाश शर्मा , गुलशन सहदेव , बबलू ,किशोरीमल एवं नरेश वर्मा द्वारा अचलेश्वर धाम मंदिर के ट्रस्टियों एवं सदस्यों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया। अचलेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष पवन कुमार पम्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 2 फरवरी को अचलेश्वर धाम के
पवित्र मंदिर के तालाब की कार सेवा शुरू की जा रही है | इसलिए प्रत्येक सनातनी को इस यज्ञ में भाग लेकर पुण्य का भागी बनना चाहिए क्योंकि ऐसा अवसर जीवन में कम ही मिलता है। उन्होंने कहा कि यह सेवा संत समाज के नेतृत्व में शुरू की जायेगी.। सरोवर की कार सेवा एक बार पहले भी हो चुकी है | श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए कार सेवा फिर से शुरू की जा रही है.।
शहर के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं से मुलाकात का सिलसिला जारी है | 2 फरवरी को पवित्र सरोवर की कारसेवा की जाएगी। वहीं मंदिर के पुजारी शम्भू प्रसाद शास्त्री ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से कार सेवा में भाग लेने के लिए विशेष अभियान चलाने की अपील की | बैठक में शिव दुर्गा मंदिर कमेटी एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक स्वर से अचल मंदिर कमेटी की तन-मन-धन से सेवा करने का आश्वासन दिया। मोहल्ले की समस्त माताओं और बहिनों ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि हम तन, मन, धन से भगवान भोलेनाथ की सेवा में तत्पर रहेंगे इसमें मुख्य रूप से सुमिता गोयल ,कविता आहूजा, संतोष रानी, डिंपल ,इशा ,शिवांगी ,पिंकी ,सुनीता, शारदा देवी, विनीशा ,कांता रानी ,रेखा ,सुमन शर्मा एवं उषा देवी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं