सरकार के दो साल के जश्न को सज गया बिलासपुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरकार के दो साल के जश्न को सज गया बिलासपुर

सरकार के दो साल के जश्न को सज गया बिलासपुर




( शिमला : गायत्री गर्ग )

काँगड़ा : कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल का जश्न आज बिलासपुर में मनाया जाएगा। पूरी प्रदेश सरकार आज बिलासपुर में मौजूद है और इस आयोजन पर कई तरह की घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजीव शुक्ला इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, यह समारोह ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ थीम पर आधारित होगा। इस अवसर पर राज्य सरकार 6 नई योजनाओं का शुभारंभ करेगी। इसके अतिरिक्त, पांच आयुष मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। साथ ही, पुरानी पेंशन योजना और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए जाएंगे। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। आपको बता दें कि सरकार के प्रथम वर्ष के आयोजन कांगड़ा जिला में किया गया था। वहीं, दूसरे साल का जश्न बिलासपुर में हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं