बनखंडी घर में जा गिरा पिकअप ट्राला, चालक सहित एक घायल
बनखंडी घर में जा गिरा पिकअप ट्राला, चालक सहित एक घायल
कांगड़ा : उपमंडल देहरा के अंतर्गत गांव बनखंडी स्थित एनएच-503 पर गुरुवार सुबह अचानक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब छह बजे अचानक तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला अनियंत्रित होकर बहां घर के एक कोने पर जा गिरा। उपरोक्त यह पिकअप ट्राला कांगड़ा से मोगा की ओर दूध की सप्लाई लेकर जा रहा था, वहीं इस ट्राले में दो लोग मौजूद थे। इस दौरान इस हादसे में उपरोक्त पिकअप ट्राला चालक व उसका साथी चालक गंभीर रूप से घायल है तथा दूसरे को हल्की चोटें आई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं