पिकअप गाड़ी में पालमपुर पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का बिरोजा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पिकअप गाड़ी में पालमपुर पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का बिरोजा

पिकअप गाड़ी में पालमपुर पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का बिरोजा

(पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा)

 जानकारी के अनुसार बुधवार रात पुलिस थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने बाइपास पुल पालमपुर के पास नाका लगाया हुआ था। इस बीच रात करीब सवा तीन बजे पुलिस ने बैजनाथ की ओर से आ रही एक गाड़ी को रोक कर जीप चालक से पूछताछ की, तो वो सही जवाब नहीं दे सका।

पुलिस ने शक के आधार जीप की जांच की तो उसमें बिरोजा रखा था। यह देख पुलिस ने जब जीप चालक से इसका परमिट मांगा, तो वह पुलिस को कोई कागज नहीं दिखा सका। यह बिरोजा अवैध रूप से जिला मंडी से होशियारपुर ले जाया रहा था। पुलिस ने 132 टीन बरामद कर चालक मनोज निवासी ऊना को गिरफ्तार कर लिया। इस बिरोजे की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने जीप से अवैध बिरोजे के 132 टीन पकड़े है। पुलिस ने जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं