विरोधियों से बचकर रहें आज इन राशियों के जातक, जानें आज का पंचाग - Smachar

Header Ads

Breaking News

विरोधियों से बचकर रहें आज इन राशियों के जातक, जानें आज का पंचाग

विरोधियों से बचकर रहें आज इन राशियों के जातक, जानें आज का पंचाग

मेष

आज इन राशि के लोगों को हर काम की शुरुआत को बहुत सोच समझकर करना जरुरी है, अपने विरोधियों से बच कर रहें क्यूंकि ये लोग आपके रास्ते की बड़ी रुकावट बन सकते है.रचनात्मक प्रयास फलीभूत हो सकते है. 


वृष: वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बिजी होने वाला है, आज इस राशि के लोगों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है, साथ ही घर में चल रहे है मांगलिक कार्यों में रूचि दिखानी पड़ सकती है, इतना ही नहीं इन राशि के लोगों को अपने कार्य को पूरा करने के लिए सार्थक प्रयास करना होगा.  


मिथुन: मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन कठिनाइयों से भरा हुआ होने वाला है, ऐसे में इन राशि के लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है, इतना ही नहीं इन राशि के लोगों के घर में चली आ रही परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है


कर्क: कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन तनाव से भरपूर होने वाला है, ऐसे में इस राशि के लोगों को मानसिक परेशानी से भी जूझना पड़ सकता है, जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद भी बढ़ सकते है. यात्रा पर जाने का मन बना रहे है तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है.


सिंह: सिंह राशि के लोगों का दिन आज दिन भर व्यस्त होने वाला है, निजी कामों से लेकर ऑफिशियल कामों तक इस राशि के लोग भागने वाले है, इस राशि के लोगों को भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. आर्थिक मामलों में जोखिम उठाने से बचें, शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता भी हासिल हो जाएगी.


कन्या: कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है, इस राशि के लोगों को उपहार और मान सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे है. कुछ पारिवारिक और कुछ व्यावसायिक परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय इन राशि के लोगों को खास ध्यान देना होगा नहीं तो हादसे का भी शिकार हो सकते है  


तुला: तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन मुसीबत से भरा हुआ हो सकता है, इस वजह से निजी रिश्तों में भी तनाव भी बढ़ सकता है, जबकि राजनीतिक कार्य में व्यस्तता अधिक से भी बढ़कर होने वाली है. जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य भी मिलने के योग बन रहे है.  


वृश्चिक: वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन मुसीबत लेकर आ सकता है, खासकर आर्थिक मामलों में इन राशि के लोगों को जोखिम उठाने से बचना होगा. स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने की सबसे ज्यादा जरुरत है, जीविका के क्षेत्र में प्रगति भी देखने के लिए मिल सकती है.  


धनु: धनु राशि के जातक के लिए आज का दिन बहुत ही खास हो सकता है, किसी पुराने मित्र से मुलाकात भी हो सकती है, लेकिन आज इस राशि के लोगों को अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखना जरुरी है. पारिवारिक जीवन में से तनाव खत्म हो जाएगा आर्थिक पक्ष मजबूत होने के योग बन रहे है. कारोबार में निवेश करना लाभप्रद साबित हो सकता है  


मकर: मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला हो सकता है, इस राशि के जातक आज दूसरे के कामों में अधिक रूचि ले सकते है, इसकी वजह से इनकी परेशानी बढ़ भी सकती है. लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है. वाणी पर संयम रखें, नहीं तो रिश्तों में दरार भी आ सकती है.  


कुंभ: कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन नई कठिनाई के रूप में आने वाला है, आज इन राशि के लोगों को कहीं भी बाहर जाने से बचना चाहिए, आर्थिक तनाव मिल सकता है. लोगों से बिना बात के उलझना भी परेशानी में डाल सकता है, इन राशि के लोगों को अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखना होगा  


मीन: मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा होने वाला है, इस राशि के जातक को समय से काम पूरा करने की जरुरत है, व्यावसायिक प्रयास फलीभूत साबित हो सकते है. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे, रुका हुआ धन वापस मिल सकता है.


जानें आज का पंचाग:-

तिथिपंचमी10:48:15
पक्षकृष्ण
नक्षत्रमघा27:46:08*
योगविश्कुम्भ18:10:19
करणतैतुल10:48:16
करणगर23:29:02
वारशुक्रवार
माह (अमावस्यांत)मार्गशीर्ष
माह (पूर्णिमांत)पौष
चन्द्र राशि   सिंह
सूर्य राशि   धनु
रितुहेमंत
आयनदक्षिणायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2081 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे6, पौष(# note below)
काँगड़ा
सूर्योदय07:23:46सूर्यास्त17:23:36
दिन काल09:59:50रात्री काल14:00:40
चंद्रास्त11:14:23चंद्रोदय22:26:27
 

कोई टिप्पणी नहीं