एकल विद्यालय आंचल द्वारा ज्वाली में 10 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन
एकल विद्यालय आंचल द्वारा ज्वाली में 10 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन
आंचल (नगरोटा सुरियां):- एकल विद्यालय आंचल द्वारा चल रहे ज्वाली के नजदीक ट्यूकारी सैनिक भवन में दस दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के उदघाटन समारोह में ज्वाली के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित बिपिन शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की। जिसकी शुरुआत माता सरस्वती जी ज्योति प्रज्वलित करके की गई और उसके बाद 58 आचार्यों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस दौरान आंचल अध्यक्ष अंकुर भड़वाल, संजीव धीमान, अर्पणा शर्मा ने मुख्यातिथि पंडित बिपिन शर्मा को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर एकल विद्यालय प्रमुख बिंदु शर्मा, आनंद गौतम, प्रदीप , सुषमा, ममता, राजीव धीमान, पवन, सोनी, इंदु आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं