गांधी नगर कैंप के लोगों से किया वादा एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर ने किया पूरा
गांधी नगर कैंप के लोगों से किया वादा एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर ने किया पूरा
बटाला (अविनाश शर्मा, राजू लहोरिया):- बटाला विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर ने लोकसभा चुनाव के दौरान गांधी नगर कैंप निवासियों से वादा किया था कि वार्ड नंबर 8 गांधी नगर कैंप स्थित बाबा खजान चंद माचकी वाले जी की दरगाह का अधूरा पड़ा लैटर पूरा करवाया जाएगा, जिसके तहत आज एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर ने इलाका पार्षद कस्तूरी लाल व मोहल्ला निवासियों के साथ मिलकर दरगाह के लालटेन का काम शुरू करवाया।
इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने कहा कि मैं बटाला हलके के लोगों की सेवा में हमेशा हाजिर रहता हूं। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गांधी नगर कैंप के लोगों ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जो गौरव प्रदान किया है, उसके लिए मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा तथा बटाला शहर के लिए अपना योगदान तथा जो दायित्व मुझे दिए गए हैं, उनका मैं पूरी निष्ठा से निर्वहन करता रहूंगा।
उन्होंने कहा, "आज जनता ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।" इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रमेश कुमार बूरा, मुकर्जित काला, प्रवीण कुमार मन्नू, रजत कुमार छन्नण, विजय कुमार, रोहित कुमार पप्पल, राजेश कुमार गोला सचिव, राधे मोहन, सन्नी शैरी, सुमित, हीरा नंदन, दीपक नंदन, नितिन, शक्ति, शिव कुमार, लक्की बाजवा, राकेश केशन, लड्डू, राम लुभाया आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं