रवीश को मिला नई दिल्ली की चेतना मंच का साहित्यिक सम्मान
रवीश को मिला नई दिल्ली की चेतना मंच का साहित्यिक सम्मान
पालमपुर:- पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की साहित्यिक विरासत के उतराधिकारियों की दौड़ में शामिल नगरी के युवा कवि रवीश मृगेंद्रा को चेतना मंच,नई दिल्ली द्वारा वार्षिक कार्यक्रम में साहित्यिक सम्मान हेतू चयनित किया गया है । चेतना मंच में आठ हजार से भी अधिक सदस्य जुड़े हैं और रवीश को साहित्यिक सम्मान मंच की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कहानी, परवाज कलम की, वाक्य लेखन आदि में सक्रियता से भाग लेने व रचनाओं का कई बार विजयी होने पर दिया जा रहा है ।
इससे पहले रवीश की रचनाएँ हिमाचल प्रदेश सरकार के अखबार गिरिराज, मातृवंदना, दैनिक जागरण, तीन अंग्रेजी एन्थोलोजी में प्रकाशित व लंडन की व्हीलसोन्ग अन्थोलोजी हेतू चयनित हुई हैं । इसके साथ ही वह चेतना मंच के ओपन माइक प्रतियोगिता में भी विजयी रहे हैं व हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय में ललित फ़ाउन्डेशन के ओपन माइक में भी अपनी कविताएँ पढ़ चुके हैं ।
रवीश एक फ़िल्ममेकर भी है व साँझ पहाड़ी फ़िल्म, दूरदर्शन की नोट्स ओन गुलेर, खिलौना म्युसिक वीडियो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं । गत दिनों धर्मशाला में हुये हिम फ़िल्म उत्सव में उनके द्वारा निर्देशित लघु फ़िल्म मोबाइल स्कूल को स्पेशल ज्युरी अवार्ड भी प्राप्त हुआ था ।
कोई टिप्पणी नहीं