केन्द्रीय बजट से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा: परमजीत सिंह गिल
केन्द्रीय बजट से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा: परमजीत सिंह गिल
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर, चरण सिंह):- हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह गिल ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए इसे देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला बजट बताया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पेश बजट में करोड़ों मध्यम वर्ग के लोगों को तोहफा दिया गया है। इसके अलावा यह बजट देश के सभी वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा।
उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को आयकर में बड़ी राहत दी गई है और इस बजट के अनुसार अब 12 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त होगी। जिससे हर व्यक्ति जिसकी आय 12 लाख तक है उसे सालाना 80 हजार तक की बचत होगी।
किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनके क्रेडिट कार्ड की क्षमता 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार, लघु उद्योगों को और बढ़ावा देने के लिए सावधि ऋण की सीमा बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल सीटों में 75,000 अतिरिक्त सीटें प्रदान करके की गई बड़ी वृद्धि सराहनीय है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये रखे गए हैं और आईआईटी की क्षमता का विस्तार किया जाना है।
इसके अलावा 120 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे, जिससे देश को प्रगति की दिशा में और गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत ये बड़ी घोषणाएं की गई हैं और आने वाले समय में देश पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा और वैश्विक स्तर पर नंबर एक होगा।
कोई टिप्पणी नहीं