राजकीय महाविद्यालय देहरी की छात्रा सिमरन (एमएससी फिजिक्स) ने कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय देहरी की छात्रा सिमरन (एमएससी फिजिक्स) ने कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया

राजकीय महाविद्यालय देहरी की छात्रा सिमरन (एमएससी फिजिक्स) ने कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया

ज्वाली समाचार

ज्वाली(राजेश कतनौरिया):-  विधानसभा क्षेत्र ज्वाली की ग्राम पंचायत हरनोटा की सिमरन और नुरपुर विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत मच्छी भवन जाच्छ कि बहू ने वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी की छात्रा सिमरन (एम एस सी फिजिक्स) ने कालेज में पहला स्थान लेकर माता पिता का नाम रोशन किया है। 

सिमरन ने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई ग्रीन पैलेस पब्लिक स्कूल भोल खास से 85% अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की। वही सिमरन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ से 75% अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह राजकीय आर्य कालेज नुरपूर से 79% अंक लेकर बीएससी से कालेज में दूसरा स्थान हासिल किया। 

सिमरन ने तारा कालेज बासा बजीरां से 80% अंक लेकर बीएड की।  सिमरन ने वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी से एम एस सी फिजिक्स से कालेज में पहला स्थान लेकर अपना तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया। शुक्रवार को वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में फतेहपुर के विधायक व योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानियां द्वारा सम्मानित किया गया।  

सिमरन ने कहा कि इसका श्रेय मेरे पिता अजय कुमार व मेरे पति साहिल कौंडल व मेरी सास सुरजीत कौर व ससुर राजीव कुमार को जाता है जिन्होंने मुझे पढ़ाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है। सिमरन का कहना है कि  मैं पढ़ाई के साथ साथ एच ए एस की तैयारी कर रही हूं। मेरा लक्ष्य है कि मैं प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करूं।

कोई टिप्पणी नहीं