भारतवर्ष के इतिहास में आज तक के सबसे बडे मेले "महाकुंभ" का सुक्खू सरकार लाभ नहीं ले सकी :- प्रवीन कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारतवर्ष के इतिहास में आज तक के सबसे बडे मेले "महाकुंभ" का सुक्खू सरकार लाभ नहीं ले सकी :- प्रवीन कुमार

भारतवर्ष के इतिहास में आज तक के सबसे बडे मेले "महाकुंभ" का सुक्खू सरकार लाभ नहीं ले सकी :- प्रवीन कुमार

पालमपुर समाचार

पालमपुर:-  भारतवर्ष के इतिहास में आज तक के सबसे बड़े मेले अर्थात "महाकुम्भ प्रयाग राज" का सुक्खू सरकार लाभ नहीं ले सकी। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमन्त्री सुक्खविन्दर सिंह सुक्खू जी को स्मरण करवाते हुए कहा कि जव वह मुख्यमन्त्री बने थे तो उन्होंने कहीं भाषण दिया था कि हिमाचल प्रदेश के 90 प्रतिशत हिन्दुओं ने बोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाई। आज मुख्यमन्त्री महोदय ने प्रदेश के हिन्दुओं की  ही आस्था एवं भावनाओं किस तरह अनदेखी की इसका उदाहरण ढूंढते नहीं मिलेगा। 

पूर्व विधायक ने कहा आज प्रयाग राज महाकुम्भ में देश से ही नहीं अपितु विदेशों से भी अनगिनत लोग आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। इन लोगों के आने से जहां एयरवेज़ , परिवहन व उन उद्योगों को लाभ मिल रहा है जिसका उपयोग वे कर रहे हैं । मगर व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाले मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू  इस महाकुंभ का जरा लाभ नहीं ले पाए।   

प्रवीन कुमार ने कहा केंद्र द्वारा वित्तीय सहायता नहीं देने का आरोप हर समय लगाने वाले मुख्यमंत्री क्या यह स्पष्ट करेंगे कि उन्होने महाकुंभ के लिए हिमाचल परिवहन निगम की बसों को क्यों नहीं जाने दिया जबकि हिमाचल से अभी भी भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जा रहे हैं। लाखों रुपये की धनराशि निजी ट्रांसपोर्टरों को देने के बावजूद भी बहुत बड़ी परेशानी उठा रहे हैं। ऐसे में अगर हिमाचल के अलग अलग डिपों से परिवहन निगम की बसों को प्रयागराज महाकुंभ में भेजा जाता तो सरकार एवं परिवहन विभाग की बेहद खस्ता माली हालत को बहुत लाभ मिलता । 

यहाँ प्रयाग राज महाकुम्भ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से ट्रांसपोर्टर मनचाहे दाम बसूले रहे हैं। लेकिन हिमाचल के हिन्दुओं की प्रतिशतता का हवाला देकर सरकार बनाने वाले मुख्यमन्त्री महोदय ने हिन्दुओं के इस सबसे बड़े आस्था के धार्मिक मेले की कोई कद्र नहीं की । यहाँ पड़ोसी राज्यों ने लगातार प्रयागराज महाकुंभ में अपनी अपनी परिवहन निगम की बसों को भेजा। इन बसों से लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज महाकुंभ में गये डुबकी लगाई और वापिस आए। 

विगत डेढ माह में रोजाना यह बसें जाकर लोगो को बहुत बड़ी सुविधा प्रदान कर रही है। यहाँ बसों के चालक और परिचालक जितनी देर आराम करते थे उस समय में लोग स्नान कर वापिस आ जाते थे और ये बसें उन्हें वापिस लेकर आ रही है। एक अनुमान के मुताबिक एक बस से करीबन एक लाख का मुनाफा ऑपरेटर ने उठाया और लोगों को सुविधा भी मिली। इसी तरह अगर सुक्खू सरकार भी  परिवहन निगम के हर डिपो से भी बसें चलाती तो डेढ माह में निगम को कितना मुनाफा होता सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं