उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने राजकीय पीएमश्री वरिष्ठ (कन्या) माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में छात्राओं से किया संवाद
उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने राजकीय पीएमश्री वरिष्ठ (कन्या) माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में छात्राओं से किया संवाद,
छात्राओं को किया प्रेरित, जीवन के विभिन्न पहलुओं पर दिया मार्गदर्शन ।
उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने शुक्रवार को राजकीय पीएमश्री वरिष्ठ (कन्या) माध्यमिक विद्यालय पाठशाला सुल्तानपुर का दौरा कर छात्राओं से संवाद किया तथा छात्राओं को जीवन के विभिन्न पहलुओं, मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित किया।
कुल्लू उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने राजकीय पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या) पाठशाला सुल्तानपुर को गोद लिया है तथा समय समय पर इस विद्यालय में जाकर छात्राओं से संवाद कर के उन्हें प्रेरणा भी देती रहती हैं।
उन्होंने छात्राओं से संवाद के दौरान पूछा कि आपका फेवरेट विषय क्या है ? आप अपने जीवन में क्या करना चाहते हो ? क्या स्कूल में थियेटर की एक्टिविटी करवाते हैं ? उपायुक्त ने छात्राओं से इस प्रकार से बात करते हुए उनकी समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया। उन्होंने पुलिस , फौज, एयर फोर्स, डॉक्टर के पेशे में जाने की इच्छा रखने वाले छात्राओं से सामान्य विज्ञान, तथा भाषा आदि के प्रश्न भी पूछे।
छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्होंने खेलकूद, कसरत, पढ़ाई, अनुशासन करियर के विषय में कहा कि हर चीज़ में जीतना जरूरी नहीं, ज़िंदगी में कई उतार चढाव आते रहते हैं हमेशा प्रयत्नशील रहना है, तथा पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी ज़रूरी है।
उन्होंने छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी की भी सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए आपकी मेहनत अच्छी है, परन्तु आईआईटी आदि के लिए मार्गदर्शन ज़रूरी है। अपने लक्ष्य के मुताबिक पढ़ाई करें ताकि समय और श्रम का अपव्यय न हो।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के पाठ्यक्रम को पूरी तरह पढ़ें। पढ़ाई को आगे के लिए न टालें, जो भी करना है पूरी तन्मयता से करें, दिशाहीन न हों। समाज के दबाव में भी कोई कार्य न करें। नशे से दूर रहें तथा अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान दें। दुनिया को भ्रमण कर के देखें बहुत कुछ सीखेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भावना तनवर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं