पैराग्लाइडिंग से संबंधित तकनीकी समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । - Smachar

Header Ads

Breaking News

पैराग्लाइडिंग से संबंधित तकनीकी समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

 पैराग्लाइडिंग से संबंधित तकनीकी समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।


उन्होंने पैराग्लाइडिंग साइट्स पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाने का सुझाव दिया ताकि गतिविधियों की मॉनिटरिंग सही तरह से हो सके ।

 उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग करने वाले पायलट पर अंकुश लगाने के लिए,औचक निरीक्षण पर भी अधिक ध्यान दें तथा सभी सदस्य नियमों की अहवेलना होने पर तुरंत शिकायत करें।

 उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग की बुकिंग के लिए सिंगल काउंटर कि व्यवस्था की जाएगी ताकि पर्यटकों को भी सुविधा मिल सके तथा इसका नियमन भी बेहतर तरीके से हो सके ।

उन्होंने निर्देश दिए कि हफ्ते में एक दो बार पैराग्लाइडिंग साइट्स का पुलिस भी निरीक्षण करे। 

 उन्होंने कहा कि सरकार को इसका प्रस्ताव भेजेंगे कि नियमों को जब्ती, लाइसेंस सस्पेंशन और भारी जुर्माना लगाने की शक्तियां प्रदान की जाए ताकि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके।

  उन्होंने कहा कि ड्रग सर्विलांस पर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, ड्रग टेस्टिंग किट भी आ गई हैं अब नशा करके पैराग्लाइडिंग करने वालों के औचक टेस्ट होंगे।

अधिकारियों को भी निरीक्षण का टारगेट दिया जाये तथा निरीक्षण का एक फॉर्मेट भी तैयार करें।

बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा, डीएसपी राजेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं