पहल:पुरानी कूहलें धर्मशाला को फिर से करेंगी तरोताजा
पहल:पुरानी कूहलें धर्मशाला को फिर से करेंगी तरोताजा
जीर्णोद्वार को जिला प्रशासन-नगर निगम करेगा कार्य योजना तैयार
पुरानी कूहलों के निरीक्षण को छह किमी पैदल चले डीसी, एमसी कमीश्नर
धर्मशाला पुरानी कूहलें धर्मशाला शहर को फिर से तरोताजा करेंगी। पुरानी कूहलों के जीर्णोद्वार को लेकर जिला प्रशासन तथा नगर निगम संयुक्त रूप कार्य योजना तैयार कर रहा है।
बुधवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने संयुक्त तौर पर पुरानी कूहलों के प्रारंभिक स्रोत गमरू से लेकर धर्मशाला तक पुरानी कूहलों की स्थिति का निरीक्षण किया तथा इनकी मरम्मत के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रिकार्ड के अनुसार गमरू के पास से पुरानी कूहलें कोतवाली बाजार से होते हुए परिधि गृह की तरफ तथा शाम नगर तथा राम नगर, पुलिस थाना के पास से जेल तक भी कूहलों का रिकार्ड है।
इन कूहलों का जीर्णोद्वार करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे तथा गमरू के पास क्षतिग्रस्त कूहलों की मरम्मत के लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर से कूहलों के गुजरने से लोगों को पानी की किल्लत से नहीं जुझना पड़ेगा वहीं कूहलें पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहंेगी। कूहलों से शहर और भी स्वच्छ औंर सुदर लगेगा।
उन्होंने कहा कि कूहलों के आसपास सौंदर्यीकरण के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि कुछ पर्यटक यहां बैठकर धर्मशाल की सुंदरता का आनंद उठा सकें। इससे पहले उपायुक्त हेमराज बेरवा तथा नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने गमरू में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया।
पुरानी कूहलों के निरीक्षण को छह किमी पैदल चले डीसी, एमसी कमीश्नर
उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा नगर निगम के कमीशनर जफर इकबाल ने राजस्व विभाग के तहसीलदार सहित पटवारियों को लेकर पुरानी कूहल के स्रोत स्थान गमरू ट्रीटमेंट प्लांट से छह किमी दूरी पैदल तय कर मिट्ठा नाला से लेकर कोतवाली तथा परिधि गृह तक कूहल के चैनल का निरीक्षण किया तथा राजस्व विभाग तथा अन्य अधिकारियों को कूहल के जीर्णोद्वार के निर्देश भी दिए गए।

 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं